झारखंड का ऐतिहासिक स्थल अब बन चुका है खंडहर, कभी इस जगह से लोहा लेने से मुग़ल भी डरते थे

झारखंड कई यात्रियों और पर्यटकों के लिए एक पसंदीदा पलायन स्थल है. राज्य में कई ऐतिहासिक स्थल मौजूद हैं. इन्हीं में से एक ऐसा एतिहासिक स्थल है, जो मुग़ल काल की याद दिलाता है. मुग़ल काल का जिक्र इसलिए भी क्योंकि हम जिस स्थल और स्थान की बात करने जा रहे हैं, वो मुग़ल काल में अपनी वीरता के लिए विख्यात रहा. यहां के शासकों ने कई बार मुगलों से लोहा लिया. हम बात कर रहे हैं- पलामू में स्थित पलामू किले की.

झारखंड का ऐतिहासिक स्थल अब बन चुका है खंडहर, कभी इस जगह से लोहा लेने से मुग़ल भी डरते थे