पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा देवघर का बायो डाइवर्सिटी पार्क, नदी-पहाड़ के साथ यहां दिखाई देते हैं 40 प्रजाति के पक्षी

देवघर का bio diversity park सैलानियों की पहली पसंद बन रहा है. प्रकृति को देखने के लिए दूर दराज के सैलानी का प्रतिदिन इस पार्क में जमावड़ा लगा रहता है. भीड़ भाड़, प्रदूषण से बचकर स्वच्छ वातावरण में अपने परिवार के साथ इस पार्क में समय बिताना सैलानियों को अच्छा लग रहा है. प्रकृति से प्रेम और सहेजने के उद्देश्य से देवघर में वन विभाग द्वारा बायो डाइवर्सिटी पार्क का निर्माण कराया गया.