TNP SPECIAL : खून से लथपथ डोम्बारी पहाड़ी का नाम सुनते ही कांप जाती थी अंग्रेजों की रूह, आप भी जानिए रोचक कहानी

झारखंड की धरती जंगलों और पहाड़ों की धरती है. इन जंगल और पहाड़ों में कई इतिहास छिपे हुए हैं. इन इतिहास के बारे में कुछ लोग तो जानते होंगे, मगर ज्यादातर लोग इस इतिहास से अनजान हैं. राजधानी रांची से 75 किलोमीटर दूर खूंटी जिले के अड़की प्रखंड के सुदूरवर्ती पहाड़ी में ऐसा ही एक इतिहास मौजूद है, जिसके बारे में वहां के रहने वाले आम लोग तक अनजान हैं. हम जिस स्थान की बात कर रहे हैं, उसे डोम्बारी बुरु के नाम से जाना जाता है. डोम्बारी बुरु झारखंड की शौर्य गाथा का जीता-जागता इतिहास है. ये वो जगह है जो हमें भगवान बिरसा मुंडा के उलगुलान की याद दिलाता है. ये वो जगह है जो हमें अंग्रेजों की बर्बरता की याद दिलाता है. इसी जगह पर अंग्रेज आदिवासियों पर जुल्म और अत्याचार करते थे, और इसी जगह पर आदिवासियों ने भगवान बिरसा के नेतृत्व में ऐसी लड़ाई लड़ी कि वो हमेशा के लिए अमर हो गए.