दुमका : गश्ती पर निकले पुलिस पदाधिकारी का नहीं चलेगा बहाना, रक्षक ई बीट पेट्रोलिंग सिस्टम की हुई शुरूआत

दुमका (DUMKA): दुमका नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी जब गश्ती पर निकलेंगे तो उनका कोई झूठ या बहाना नहीं चलेगा. क्योंकि अब उस पर निगरानी जिला से लेकर राज्य स्तर तक रहेगी. यह संभव हुआ रक्षक ई बीट पेट्रोलिंग सिस्टम से. एसपी अम्बर लकड़ा के निर्देश पर आज मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र से इसकी शुरुआत की गई. पेट्रोलिंग को प्रभावी, पारदर्शी और नियंत्रित बनाए रखने हेतु नगर थाना क्षेत्र में 8 जगहों पर बोर्ड में QR कोड इनस्टॉल किया गया है. बस स्टैंड के मेन गेट, पिछला गेट, टीन बाजार चौक, दुधानी चौक, रसिकपुर चौक, ब्लॉक गेट, नगर पालिका चौक और जिला स्कूल के समीप QR कोड इनस्टॉल किया गया है.
थाना प्रभारी ने दी जीनकारी
जानकारी देते हुए नगर थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने कहा कि गश्ती पर निकलने वाले पुलिस पदाधिकारी के मोबाइल में रक्षक ई बीट पेट्रोलिंग का एप के साथ उसका आईडी इनस्टॉल रहेगा. ऐप ऑन कर गश्ती पदाधिकारी को मोबाइल से QR कोड स्कैन करना होगा. उसके बाद एक सेल्फी लेकर अपलोड करना होगा. जीपीएस ऑन रहने के कारण गश्ती दल पर जिला से लेकर राज्य स्तर तक कि निगरानी होगी.
रिपोर्ट. पंचम झा