जाते-जाते उपेन्द्र कुशवाहा का तंज, पड़ोसी के घर में वारिस खोज रहे हैं नीतीश, जानिए क्या वारिस का सवाल ही बना उनकी विदाई का कारण 

आखिरकार जिसका अंदेशा था वही हुआ, जदयू को मजबूत बनाने की दावे के साथ चिंतन शिविर के दूसरे दिन ही उपेन्द्र कुशवाहा ने जदयू को अलविदा कह दिया, अब वे राष्ट्रीय लोक जनता दल के बैनर तले अपनी नयी राजनीतिक पारी की शुरुआत करेंगे. लेकिन जाते जाते उपेन्द्र कुशवाहा ने तंज कसते हुए कहा है कि सीएम नीतीश पड़ोसी के घर में अपना वारिस खोज रहे हैं. 

जाते-जाते उपेन्द्र कुशवाहा का तंज, पड़ोसी के घर में वारिस खोज रहे हैं नीतीश, जानिए क्या वारिस का सवाल ही बना उनकी विदाई का कारण