रामगढ़ उपचुनाव : नियोजन नीति को लेकर भड़के छात्र, मौके से खिसके मंत्री बन्ना, सत्यानंद, बादल और आलमगीर

झारखंड में 1932 का खतियान और नियोजन नीति सरकार के लिए एक सर दर्द बन गया है. अब युवाओं में सरकार के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है. रामगढ़ उपचुनाव में महागठबंधन को युवा झटका भी दें सकते है. कई युवाओं ने इस चुनाव में नामांकन भी दर्ज कर सरकार का विरोध दर्ज किया है. युवा रामगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो के नामांकन कर दौरान पहुंचे मंत्री और नेताओं का विरोध नारेबाजी कर किया है.