कुख्यात प्रिंस खान के मेजर की धमकी,फोन रिसीव करो और मैनेज करो,नहीं तो जाओगे दुर्गापुर मिशन अस्पताल

धनबाद(DHANBAD): धनबाद के कारोबारी गुस्से में है. अपनी दुकानें बंद कर विरोध कर रहे हैं. बैठकर कर रहे हैं. पुलिस के खिलाफ आग उगल रहे हैं. इधर ,सोमवार की रात कारोबारी संजीव ठाकुर पर हमले के बाद प्रिंस खान और उसके गुर्गों ने धमकाने का सिलसिला तेज कर दिया है. लगातार कई लोगों को फोन और व्हाट्सएप मैसेज आ रहे हैं. धमकी दी जा रही है कि जो छोटे सरकार को मैनेज नहीं करेगा, वह दुर्गापुर मिशन अस्पताल जाएगा.धनबाद के अधिकतर क्रिटिकल मामलों को दुर्गापुर मिशन अस्पताल ही रेफर किया जाता है.
एसएसपी संजीव कुमार ने कथित मेजर को पकड़ने के लिए बनाई विशेष टीम
धनबाद के कई कारोबारी प्रिंस खान और उसके कथित मेजर का फोन नहीं उठा रहे हैं. डरे सहमे हुए हैं. कई कारोबारियों ने तो फोन रखना ही छोड़ दिया है. कई ने नंबर बदल दिए हैं. कुछ ने तो मोबाइल को स्विच ऑफ कर रखा है. संजीव ठाकुर पर फायरिंग के बाद प्रिंस खान के कथित मेजर ने घटना की जिम्मेवारी ली थी. एसएसपी संजीव कुमार ने कथित मेजर को पकड़ने के लिए पुलिस की एक विशेष टीम बनाई है. यह टीम धैया रोड में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. फुटेज जांच में लाल रंग का गमछा लिए एक शूटर का चेहरा कैद हुआ है. पुलिस शूटर का पता लगा रही है.
सोना कारोबारी से मांगी जा रही 30 लाख की रंगदारी
इधर, केंदुआ के सोना कारोबारी संजय कुमार वर्मा को व्हाट्सएप मैसेज कर ₹30 लाख की रंगदारी मांगी जा रही है. व्यवसाई ने थाने में मंगलवार की शाम शिकायत कर सुरक्षा की गुहार लगाई है. शिकायत में कहा गया है कि 5 जून को दिन में 12 बजे मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज आया, जिसमें मैसेज भेजने वाले ने लिखा था कि मैं छोटे सरकार का शूटर मेजर बोल रहा हूं. तुम्हें ₹30 लाख देने पड़ेंगे. अगर नहीं दिया तो तुम्हारे पुत्र का हाल भी वही होगा जो फहीम खान के बेटे इकबाल खान का किया है. हमसे बात करके मैनेज करो, वरना तैयार रहना ,गोली खाने के लिए. तुम्हारा सब पता जानता हूं. इधर संजय ठाकुर पर हमले के मामले में अज्ञात लोगों पर एफ आई आर दर्ज हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन व्यवसायियों का डर खत्म नहीं करा पा रही है. पुलिस ने अभी अमन सिंह के 9 लोगों को जेल भेजा है बावजूद धमकी की घटनाएं नहीं रुक रही हैं.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो