दुमका(DUMKA): बासुकीनाथ धाम के पंडा धर्मरक्षणी सभा के सदस्यों ने बाबा बैजनाथ धाम देवघर में पंडा धर्मरक्षणी सभा के महामंत्री द्वारा विभिन्न मांगों का समर्थन किया है. वहीं  आमरण अनशन का समर्थन करते हुए झारखंड सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. पंडा धर्म रक्षणी सभा बासुकीनाथ के महामंत्री संजय झा ने बताया कि देवघर धर्म रक्षणी सभा के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर बीते 10 दिनों से अधिक समय से भूख हड़ताल पर हैं. लेकिन सरकार की ओर से उनके भूख हड़ताल को समाप्त कराने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.  जो काफी निराशाजनक है. उन्होंने कहा कि सरकार अगर इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं करती है तो बासुकीनाथ धाम के पंडा समाज द्वारा भी बाध्य होकर सरकार के विरोध में जोरदार आंदोलन किया जाएगा. 

यहां आपको बता दें कि देवघर में लखराज प्रकृति की जमीन की खरीद बिक्री और रजिस्ट्री नहीं होने से नाराज़ तीर्थ पुरोहित समाज द्वारा 15 मार्च से आमरण अनशन दिया जा रहा है. पंडा धर्म रक्षिणी सभा के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में तीर्थ पुरोहित लगातार आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं.

क्या है मामला 

दरअसल देवघर बाबा मंदिर से सटे आसपास क्षेत्र की जमीन लखराज(बसौड़ी) प्रकृति की है.  लेकिन इस जमीन की खरीद बिक्री और रजिस्ट्री नहीं होने के कारण तीर्थ पुरोहित समाज में नाराजगी है. लखराज प्रवृत्ति की जमीन को स्टेट के जमींदार अपने सिपाही,द्वारपाल,पुजारी इत्यादि को बंदोबस्त किया करते थे. जो लगान मुक्त होता था. जमींदारी उन्मूलन के बाद इस प्रकार की जमीन का मोटेशन अथवा रजिस्ट्री के लिए लगान आवश्यक होने लगा. लेकिन देवघर जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण न तो खरीद बिक्री हो पा रही है न ही रजिस्ट्री इसके अलावा इसका लगान रेट भी अभी तक तय नहीं किया गया है. इसी बात से नाराज़ तीर्थ पुरोहित समाज द्वारा यह आमरण अनशन दिया जा रहा है. इस अनशन और प्रशासन के साथ लड़ाई में कई सामाजिक संगठन सहित कई जनप्रतिनिधियों के भी साथ मिल रहा है. 

रिपोर्ट: सुतिब्रो गोस्वामी,जरमुंडी/दुमका