BIG QUESTION- 11 वें के बाद 12 वा  कोयला वेतन समझौता हो भी पाएगा क्या ,जानिए क्यों उठ रहे सवाल

जिस रफ्तार से कोल इंडिया में सरकार की हिस्सेदारी बिक रही है, उसको देखते हुए कोयलांचल में एक बड़ा सवाल चर्चा के केंद्र में है.  सवाल यह है कि क्या यही हालात रहे तो अगला कोयला वेतन समझौता होने की स्थिति रहेगी  क्या.  हा लिया शेयर बेचने की घोषणा के बाद कोल इंडिया में सरकार की हिस्सेदारी 63. 13  % रह जाएगी. फिलहाल सरकार कोल इंडिया में अपनी 0.15% हिस्सेदारी बेचकर 20000 करोड़ रुपए का जुगाड़ करेगी.

BIG QUESTION- 11 वें के बाद 12 वा  कोयला वेतन समझौता हो भी पाएगा क्या ,जानिए क्यों उठ रहे सवाल