गिरिडीह के बंद पड़े दोनों कोयला खदान के शुरू होने की उम्मीद बढ़ी, बंद पड़े बनियाडीह इलाके में फैलेगा मुस्कान

राजनीति बयानबाजी के बीच तीन साल बाद एक बार फिर गिरिडीह के बंद पड़े कोयला उद्योग के शुरू होने और हजारों बेकार पड़े हाथ को रोजगार मिलने की उम्मीद बढ़ा है. क्योंकि ईसी यानि पर्यावरण क्लीरेन्स गिरिडीह के बंद पड़े कबरीबाद कोयला खदान को मिलने का रास्ता साफ हो चुका है. तो इसके मिलने के बाद सीटीओ कंसर्ट टू ऑपरेट और कंसर्ट टू स्ट्लेबलिश भी किसी भी वक्त मिल सकता है. इसकी पुष्टि गिरिडीह के महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल ने भी करते हुए कहा कि संभवत अगले दो माह बाद जनवरी में किसी भी वक्त पहले चरण में गिरिडीह के कबरीबाद कोयला खदान को हर हाल में शुरू कर दिया जाएगा.

गिरिडीह के बंद पड़े दोनों कोयला खदान के शुरू होने की उम्मीद बढ़ी, बंद पड़े बनियाडीह इलाके में फैलेगा मुस्कान