दो साल से पानी सप्लाई नहीं होने से परेशान डुमरी और जामताड़ा के लोगों ने SDO से लगाई गुहार


गिरिडीह (GIRIDIH): पानी सप्लाई नहीं होने से डुमरी और जामताड़ा के लोग काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. उनकी ये परेशानी आज की नहीं है, दो साल से उनके समक्ष जल संकट है. दरअसल डुमरी ग्रामीण जलापूर्ति योजना लगभग 2 सालों से बंद है. अपनी समस्याओं को लेकर पेयजल आपूर्ति संघर्ष मोर्चा के बैनर तले ग्रामीण डुमरी एसडीओ प्रेमलता मुर्मू से मिले. उनसे निदान की गुहार लगाई.
इसे भी पढ़ें:
ओवैसी के आज मांडर पहुंचने का क्या पड़ेगा असर, चलिये समझते हैं चुनावी गणित
SDO को सौंपा ज्ञापन
उपभोक्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन SDO को सौंपा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही पेयजल आपूर्ति शुरू की जाएगी. पीएचईडी विभाग के एसडीओ ने भी उपभोक्ताओं को आश्वस्त किया कि जल्द ही सप्लाई चालू कर दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें:
कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर ठगी करने वाले तीन साइबर ठग गिरफ्तार, जानिये इनके पाकिस्तान से कनेक्शन
क्या है अड़चन
बता दें कि सप्लाई लाइन में कहीं पर भी स्विच बल्ब और चेंबर नहीं लगाया गया है. जिसके कारण पेयजल आपूर्ति में दिक्कत आ रही है. इसमें ठेकेदार की गलती सामने आ रही है. जलापूर्ति को नियमित ढंग से चालू करवाने की मांग पर ग्रामीणों को हल का आश्वासन जरूर मिला है, लेकिन अब देखना है कि आश्वासन धरातल पर कब उतरता है.
4+