आज ही के दिन हुई थी दूरदर्शन की स्थापना, जानिए 15 सितंबर का दिन क्यों है खास

दूरदर्शन का एक पुराना इतिहास रहा है.64 साल का इसका सफर बहुत ही रोमांचक रहा है. भले आज की तारीख में कई निजी चैनल लोगों के बीच है लेकिन दूरदर्शन का स्वर्णिम इतिहास का कोई जोड़ नहीं रहा है इसके विषय में विस्तार से थोड़ा जानना जरूरी है.

आज ही के दिन हुई थी दूरदर्शन की स्थापना, जानिए 15 सितंबर का दिन क्यों है खास