वासेपुर आरा मोड़ -मटकुरिया फ्लाईओवर के टेंडर में पहली बार तीन ने लिया हिस्सा, अब टेक्निकल और फाइनेंसियल बिड पर नजर


धनबाद(DHANBAD): धनबाद शहर का ट्रैफिक लोड घटेगा, जाम से राहत मिलेगी, गोविंदपुर- बरवाअड्डा से आने वाली गाड़ियां शहर में नहीं घुसेंगी. विनोद बिहारी चौक से फ्लाईओवर होते हुए मटकुरिया चेक पोस्ट निकल जाएंगी. झरिया, केंदुआ व बोकारो की गाड़ियां भी मटकुरिया चेकपोस्ट से विनोद बिहारी चौक होते हुए निकल जाएंगी. जी हां, यह सब तब होगा जब वासेपुरआरा मोड़ - मटकुरिया फ्लाईओवर तैयार हो जाएगा. फिलहाल 15 मार्च को इस फ्लाईओवर के लिए टेंडर खुला है. प्रसन्नता की बात है कि इसमें तीन ठेकेदारों ने हिस्सा लिया है. पिछले दो बार तो टेंडर में सिर्फ एक ही ठेकेदार के हिस्सा लिया था. इस कारण टेंडर को रद्द कर दिया गया था. अब टेक्निकल और फाइनेंसियल बिड खुलने के बाद, जिस ठेकेदार की दर सबसे कम होगी, उसे कार्य पूरा करने की अनुमति दी जाएगी. 225 करोड़ रुपए का यह बजट है.
आरा मोड़ से मटकुरिया तक 3.27 किलोमीटर तक सड़क बननी है
आरा मोड़ से मटकुरिया तक 3.27 किलोमीटर तक सड़क बननी है. इसमें 1.25 किलोमीटर फ्लाईओवर होगा. विनोद बिहारी चौक से सड़क निकलेगी, जो आरा मोड़ होते हुए मटकुरिया चेकपोस्ट तक जाएगी. इस फ्लाईओवर के लिए ठेकेदार नहीं मिल रहे थे. टेंडर तो निकाला जा रहा था लेकिन ठेकेदार रुचि नहीं दिखा रहे थे. लेकिन इस बार तीन ठेकेदारों ने टेंडर पेपर डाला है. उम्मीद की जानी चाहिए कि टेक्निकल और फाइनेंसियल बिड खुलने के बाद, जिसकी दर कम होगी, उसे कार्य आवंटित कर दिया जीजा. कार्य शुरू होने के बाद भी पूरा होने में लंबा वक्त लग सकता है. फिलहाल धनबाद शहर जाम की समस्या से जूझ रहा है.
10- 5 मिनट की यात्रा पूरी करने में आधे घंटे से अधिक का समय लग जाता
10- 5 मिनट की यात्रा पूरी करने में आधे घंटे से अधिक का समय लग जा रहा है. जिधर देखिए, उधर ही जाम लगा रहता है. सड़के वही है लेकिन वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सड़कों का अतिक्रमण भी एक समस्या है, जिस वजह से जाम लग जाता है. जो सड़कें खाली होती है, उनके अगल-बगल बड़े-बड़े बाहन खड़े कर सड़क जाम कर दी जाती है. इस वजह से भी जाम लगता है. धनबाद पिछले कई सालों से फ्लाईओवर की मांग कर रहा है लेकिन फ्लाईओवर बनते नहीं है. देखना होगा कि आरा मोड़- मटकुरिया फ्लाईओवर का टेंडर किसे आवंटित होता है और काम शुरू होने के कितने दिनों बाद यह पूरा होता है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह
4+