पहला वर्ष खजाना खाली, दूसरा वर्ष कोरोना महामारी, तीसरा वर्ष नियुक्ति वर्ष, नियुक्ति हुई मात्र 397: ठगी और मक्कारी की इस सरकार पर नहीं रहा युवाओं का एतबार- बिरंची नारायण

सरकार ने कहा कि फिलहाल रोजगार से ज्यादा महत्वपूर्ण लोगों की जिंदगी बचानी है, राज्य के युवाओं ने इस पर भी विश्वास कर लिया, इसके बाद शुरु हुआ सबसे बड़ा झूठ, पूरे तामझाम से नियुक्ति वर्ष की शुरुआत की गयी, लेकिन कितने युवाओं को रोजगार मिला, पांच लाख रोजगार की आस लगाये युवाओं को मिली 397 नौकरी. इस कहते हैं झूठ की खेती और इसके उस्ताद हैं सीएम हेमंत सोरेन, हर बार वह एक नये झूठ के साथ युवाओं को बरगलाने सामने आ जाते हैं.

पहला वर्ष खजाना खाली, दूसरा वर्ष कोरोना महामारी, तीसरा वर्ष नियुक्ति वर्ष, नियुक्ति हुई मात्र 397: ठगी और मक्कारी की इस सरकार पर नहीं रहा युवाओं का एतबार- बिरंची नारायण