बॉलीवुड का वो एक्टर जिसने सात भाई-बहनों का किया अंतिम संस्कार , अपने लिए भी जमा की है चिता की लकड़ी, जानिए क्यों  

नाना पाटेकर ने अपनी आनेवाली फिल्म द वैक्सीन वार के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कुछ ऐसी बात कही जिसको सुनकर सभी हैरान हो गए. नाना पाटेकर ने कहा कि उन्हें मौत पर भरोसा है, और वो जिंदगी की सच्चाई बहुत अच्छे तरीके से जानते , वो गलतफहमी में नहीं रहते, इसलिए उन्होंने 12 मन लकड़ी जमा कर रखी है. वो भी सिर्फ इसलिए कि जब वह मरे तो उन लड़कियों का इस्तेमाल उन्हें जलाने में किया जाए, और उसमें एक भी गीली लकड़ी नहीं होनी चाहिए. क्योंकि यदि गिली लकड़ी होगी, तो उससे धूंआ होगा और जिसकी वजह से वहां आए मेहमानों की आंखों में आंसू आ जाएगा,

बॉलीवुड का वो एक्टर जिसने सात भाई-बहनों का  किया अंतिम संस्कार , अपने लिए भी जमा की है चिता की लकड़ी,  जानिए क्यों