हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर संसद में जोरदार हंगामा, सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में जांच पर अड़ा विपक्ष 

अडाणी समूह को लेकर हिंडनवर्ग की रिपोर्ट आने के बाद जहां अडाणी समूह के शेयरों में भारी गिरावट जारी है, बीते सात दिनों में ही इस समूह को करीबन 10 लाख करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा है, वहीं संसद का बजट सत्र में भी इसको लेकर हंगामा मचा हुआ है. कांग्रेस सहित दूसरे सभी विपक्षी दल सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी या जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) से इस मामले की जांच करवाने की मांग कर रहे हैं. विपक्षी दलों द्वारा भारी हंगामें के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी है. अब कांग्रेस सहित  दूसरे दल 6 फरवरी को एलआईसी और एसबीआई के कार्यालयों के सामने प्रदर्शन करेगी.

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर संसद में जोरदार हंगामा, सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में जांच पर अड़ा विपक्ष