देवघर के राइस मिल मेंभीषण आग, अग्निशमन विभाग द्वारा काफी मशक्कत के बाद पाया गय़ा काबू, लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट


देवघर(DEOGHAR): देवघर में प्रशासन की लाख कोशिशों के बाबजूद व्यवसायी अपने प्रतिष्ठानों में फायर सेफ्टी यंत्र नही लगा रहे हैं. जिसका खामियाजा भी व्यवसायियों को भुगतना पड़ रहा है. ताज़ा उदाहरण बीती देर रात शहरी क्षेत्र के बंधा मुहल्ला की है. यहाँ स्थित पीडीआरडी राइस मिल में अचानक आग लग गई. जिससे लाखों रुपए की संपत्ती का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है.
राइस मिल मे रखे धान-चावल नष्ट
देखते ही देखते आग भयानक रूप लेने लगी. राइस मिल के कर्मियों द्वारा आनन-फानन में अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया. जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियां तुरंत पहुँच कर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया. इस दौरान राइस मिल में रखे धान, चावल सहित कई सामान जलकर नष्ट हो गया.
लाखो की संपत्ति जलकर नष्ट
शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. इस अगलगी की घटना में लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. अग्निशमन विभाग के प्रभारी गोपाल यादव ने बताया कि इस प्रतिष्ठान में अगर फायर सेफ्टी यंत्र रहता तो इतना मसक्कत नही करना पड़ता. यंत्र के नही रहने के कारण अग्निशमन विभाग को पानी के लिए भी आस-पास के घरों में रात में मसक्कत करनी पड़ी. स्थानीय लोगों ने कहा कि भोले बाबा की क्रिपा थी जो आग भयंकर रूप नही ली. अगर ससमय दमकल की गाड़ियां नही पहुँचती तो कोई भी बड़ा घटना होने से भी इंकार नही किया जा सकता था. इस घटना के बाद उम्मीद की जा रही है कि अब लोगो के बीच फायर सेफ्टी यंत्र लगवाने की उत्सुकता बढ़ेगी.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा
4+