BIHAR: अगुवानी पुल हादसे में लापता गार्ड के परिजनों से मिले पप्पू यादव ,जानें हादसे पर क्या कहा

भागलपुर(BHAGALPUR):7 जून को भागलपुर के सुल्तानगंज अगुवानी पुल के ताजा हालात को देखने जाप सुप्रीमो पप्पू यादव अगुवानी घाट पहुंचे. साथ ही लापता गार्ड विभाष यादव के परिजनों से मिले. पप्पू यादव ने गार्ड की पत्नी को 20 हजार रुपये की आर्थिक मदद की. साथ ही एसडीओ को फोन कर जल्द से जल्द गार्ड की तलाश करने की बात कही.
अगुवानी घाट पहुंचे पप्पू यादव
आगे पप्पू यादव ने कहा कि अगर गार्ड का शव मलबा में दबा है, तो उनका शव निकाला जाए. इस दौरान उन्होंने पूल निर्माण एजेंसी एसपी सिंगला कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने और एफआईआर कर कड़ी सजा देने की मांग की है.