अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस: समाज के तराजू में कितना है पुरुषों का भार, आइए जानते हैं पुरुष दिवस से जुड़ी रोचक बातें

आज तक समाज मे महिला और पुरुषों की समानता की कई बाते हुई और कई बार महिला को अधिक तवज्जो देकर समाज मे उनका एक विशिष्ट स्थान दिया गया परंतु जितनी धूम महिला दिवस के लिए होती है उतनी पुरुषों के लिए नही दिखती.  लेकिन अब समय बदल रहा है धीरे धीरे भारत मे पुरुष दिवस मनाने का चलन बढ़ रहा है. यह दिन हर पुरुष के लिए खास होता है,  इस दिन हर पुरुष को उसके काम और योगदान के लिए शुक्रिया कहा जाता है. समाज मे पुरुष का भी उतना ही महत्व है जितना महिला का है. दोनों ही एक दूसरे के पूरक है. ऐसे मे मर्दों को भी उनकी अनमोल उपस्थिति के लिए धन्यवाद कहना तो लाजिमी है.

अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस: समाज के तराजू में कितना है पुरुषों का भार, आइए जानते हैं पुरुष दिवस से जुड़ी रोचक बातें