Women leads Sanitation कार्यक्रम की धनबाद में हुई शुरुआत, सुनिए क्या कहते हैं नगर आयुक्त


धनबाद(DHANBAD): Women leads Sanitation सहित स्वच्छ उत्सव कार्यक्रम के तहत धनबाद नगर निगम ने 28 नंबर वार्ड का चयन किया है. मंगलवार को इस वार्ड की सारी व्यवस्थाएं, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन सहित महिलाओं को हैंडओवर कर दिया गया. इसके पीछे मंशा है कि महिलाओं को सफाई के प्रति जागरूक किया जाए. नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा नेत्री नीलम मिश्रा ने मंगलवार को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की.
28 नंबर वार्ड को चुना गया है मॉडल के रूप में
नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने कहा कि स्वच्छ उत्सव कार्यक्रम के तहत डोर टू डोर कचरा कलेक्शन से लेकर सफाई वाहन चलाने एवं सफाई करने की व्यवस्था महिलाओं को सौंप दी गई है. फिलहाल इसे सिर्फ 28 नंबर वार्ड में ही प्रयोग के तौर पर शुरू किया जा रहा है. लेकिन उन्हें भरोसा है कि यह प्रयोग सफल होगा. सफाई में महिलाओं की बड़ी भूमिका होती है. इससे जागरूकता भी बढ़ेगी, महिलाओं के हाथ में सफाई व्यवस्था सौंपकर नगर निगम महिलाओं को स्वच्छता से जोड़ने का प्रयास कर रहा है.
31 मार्च तक नगर निगम कई कार्यक्रम करेगा
31 मार्च तक नगर निगम कई कार्यक्रम करेगा, जिसमें संगोष्ठी, मशाल जुलूस, जागरूकता अभियान शामिल होगा. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नगर निगम ने यह अनोखी पहल की है. जिसकी लोग सराहना कर रहे है. अगर 28 नंबर वार्ड में महिलाओं के हाथ सफाई व्यवस्था में सुधार हुआ तो इसे अन्य वार्डों में भी शुरू कराया जा सकता है. देखना है इसके क्या परिणाम आते हैं लेकिन इतना तो तय है कि महिलाएं अगर सफाई के प्रति जागरूक हो गई तो मुहल्ले को बहुत लाभ होगा. सड़क पर कचरा फेंकने की आदत भी लोगों की छूट सकती है, बशर्ते महिलाएं इसमें आगे बढ़कर उनके कर्तव्य के प्रति सचेत करे.
रिपोर्ट: संतोष कुमार, धनबाद
4+