कौन है वासेपुर का शेरा, जिसके पीछे पड़ गया प्रिंस खान,फहीम खान से क्या है कनेक्शन


रांची(RANCHI): गैंग ऑफ वासेपुर अब बदल गया. फिल्मी कहानी से यहां की असली कहानी बिल्कुल अलग हो गई. जिस फिल्म में फहीम खान का पूरा परिवार एक जुट दिखा बाद में वह अलग अलग हुआ. ऐसे में अब हाल के दिनों में प्रिंस खान और फ़हिम खान के बीच टकराव की चर्चा है. लेकिन इस चर्चा में सबसे ज्यादा नाम शेरा का है. हम बात इसी शेरा की करेंगे. आखिर शेरा कौन है? फहीम खान से इसका क्या रिश्ता है और प्रिंस खान इसके पीछे क्यों पड़ गया.
सबसे पहले इस कहानी को समझने के लिए हमें प्रिंस खान के वायरल वीडियो को देखना होगा. जब प्रिंस खान का सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में हथियार दिखाया और इसके निशाने पर वासेपुर का सबसे बड़ा नाम फ़हिम है. लेकिन इस वीडियो में प्रिंस खान के निशाने पर शेरा दिखा. जिसे प्रिंस खान ने खुली धमकी दी है.जिसमें साफ कहा कि लंगड़ा को कोई नहीं बचाएगा.खुद फ़हिम खान भी नहीं.
अब यही से सवाल खड़ा होता है कि वह लंगड़ा और शेरा कौन है. ऐसे में जब हमने धनबाद से कुछ लोगों से बात की. उन्होंने नाम नहीं बताने की शर्त पर यह जानकारी दी है कि वासेपुर में रहने वाला शेरा कोई और नहीं बल्कि फ़हिम खान का मौसेरा भाई है. जिसका नाम शेर खान है. और फ़हिम खान के परिवार का सदस्य होने की वजह से यह फ़हिम खान के घर ही रहता है.ऐसे में जब प्रिंस खान और फ़हिम खान के बीच अदावत बढ़ी तो प्रिंस के निशाने पर फ़हिम खान के साथ उसके परिवार के लोग भी आए. इसी में शेरा भी प्रिंस के रडार पर है.
इस पूरे विवाद में धनबाद पुलिस की भी नजर है.वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने इस पूरे वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि शहर में हर किसी की सुरक्षा करना पुलिस का काम है. सोशल मीडिया पर वीडियो बना कर कोई भी कुछ बोल सकता है. शहर की सुरक्षा प्राथमिकता है.
4+