कब मिलेगा खोया नाती ! 19 दिन बाद भी नहीं मिला बजरंगी का सुराग, मजदूर नाना की आंखों में सिर्फ इंतज़ार


साहिबगंज(SAHEBGANJ):साहिबगंज जिले के बरहरवा रेलवे स्टेशन से 5 जनवरी को लापता हुआ सात वर्षीय बजरंगी रिख्यिासन का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सकाहै,बरहरवा-साहिबगंज पैसेंजर (53411) ट्रेन खुलने के दौरान वह अपने नाना से बिछड़ गया था.घटना के 19 दिन बीत जाने के बाद भी मासूम का पता नहीं चलना प्रशासन और रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है.
ट्रेन में छूट गया था बच्चा
बूढ़ा नाना के अनुसार साहिबगंज जिले के छोटा मदनशाही निवासी मजदूर बिंदेश्वरी रिख्यिा सन अपने नाती बजरंगी के साथ घर लौट रहे थे.बरहरवा स्टेशन पर बच्चे को भूख लगी,जिस पर नाना उसे खाना दिलाने के लिए स्टेशन से बाहर निकले. इसी बीच ट्रेन खुल गई और बच्चा अकेला ट्रेन में ही रह गया.
अब तक नहीं चल पाया है कुछ भी पता
घटना के बाद बदहवास नाना ने बरहरवा रेल थाना पहुंचकर पूरी जानकारी दी.जीआरपी ने तीनपहाड़, साहिबगंज समेत अन्य रेलवे स्टेशनों को सूचना भेजी,लेकिन कहीं भी बच्चे का कोई पता नहीं चला. इसके बाद मजबूर नाना ने बच्चे का नाम, पता और फोटो तख्ती पर लगाकर गांव-गांव भटकना शुरू कर दिया.अपने नाती की सलामती की आस लगाए बिंदेश्वरी रिख्यिासन ने प्रभात खबर के माध्यम से आम लोगों से मदद की गुहार लगाई है. मजदूरी कर गुजर-बसर करने वाले नाना के लिए यह इंतजार किसी अंतहीन पीड़ा से कम नहीं है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
4+