Weather Alert:झारखंड में नए साल पर भी ठंड से राहत नहीं मिलेगी, 2.5 डिग्री पहुंचा पारा, रहें सावधान


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में कड़ाके की ठंड से शीतलहरी और कुहासे ने लोगों का जीवन बेहाल कर दिया है आलम यह है कि सुबह 9:10 बजे तक धूप का दर्शन नहीं हो रहा है, तो शाम होते ही लोग घरों में दुबक जा रहे है जिसकी वजह से सड़क पर सन्नाटा दिख रहा है तो वहीं दोपहर के समय भी पछुआ हवा लोगों की हांड कंपा रह रही है.मौसम विभाग ने आज मंगलवार को भी राज्य के कई जिलों में शीतलहरी का अलर्ट जारी किया है.शीतलहरी की वजह से रोजाना झारखंड के जिलों का पारा गिर रहा है जिससे लोग परेशान है.
इन जिलों में आज शीतलहरी का अलर्ट जारी
आईएमडी की ओर से आज खास तौर पर लातेहार, लोहरदगा, गुमला, खूंटी,गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, हजारीबाग,कोडरमा देवघर, दुमका, गोड्डा जिला में शीतलहरी का अलर्ट जारी किया गया है वहीं लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है.मौसम विभाग का कहना है कि ठंड से बचकर रहना है वरना आपके स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर पड़ सकता है.वही शीतलहरी और कुहासा ने भी लोगों का जीना मुहाल कर दिया है जहां दृश्यता 50 से घटकर 200 के बीच आ गई है.
2.5 डिग्री पहुंचा झारखंड का पारा
पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ठंडा राजधानी का कांके रहा जहां का तापमान 2.5 डिग्री तक पहुंच गया यहां अब बर्फ जमने की स्थिति आ गई है.वही गुमला का भी कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिल रहा है हलांकि अन्य जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे है लेकिन हालात सबसे ज्यादा कांके का खराब है.काके अब कश्मीर में तबदील हो चुका है.
अगले 3 दिनों में 5 डिग्री चढ़ेगा झारखंड का पारा
आपको बता दे कि अगले 3 दिनों के दौरान झारखंड के तापमान में 5 डिग्री की बढ़ोतरी होगी जिससे ठंड से लोगों को राहत मिलेगी.पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड के अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की वृद्धि हुई है, हालंकी न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. आज झारखंड का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से न्युनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जतायी गयी है.
पढ़े अपने जिले का तापमान
रांची का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस की संभावना है.जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहसकता है.धनबाद में अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम 8 डिग्री रहेगा. डाल्टनगंज में अधिकतम 19 डिग्री और न्यूनतम 7 डिग्री,जबकि देवघर में अधिकतम 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस,तो वहीं मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.वहीं मैक्लूसकीगंज का अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री जा सकता है.
4+