Weather Alert: झारखंड में ठंड का कहर जारी, पछुआ हवाओं ने बढ़ाई ठंड, जानें आज का हाल


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):कडाके की ठंड ने झारखंडवासियों का जीना मुहाल कर दिया है आलम यह है कि कोहरा की वजह से सुबह 10:00 बजे के बाद भी लोगों को गाड़ी चलाने में दिक्कत आ रही है.वही सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए भी ठंडी आपदा बनी हुई है.लगातार ठंड की वजह से अस्पताल में मरीज़ों की संख्या 4 गुना ज्यादा बढ़ गई है जहां सर्दी खांसी और सांस से जुड़ी समस्या के मरीज़ रोज़ाना आ रहे है.मौसम विभाग ऐसे में लोगों को स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए.
कोहरे ने बढ़ाई लोगों की परेशानी
घने कोहरे की वजह से गाड़ी लेकर घर से बाहर निकलना मौत को दावत जैसा लग रहा है खासकर राजधानी रांची समेत चतरा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, खूंटी, सरायकेला खरसावां कोहरा की हालत बत्तर हो गई है जहां दृश्यता 50 से 100 मीटर है.ऐसे भी मौसम विभाग ने लोगों लोगो को हिदायत देते हुआ कहा है कि जो लोग भी सुबह के समय ड्यूटी या किसी जरूरी काम से घर से लेकर बाइक या कार लेकर निकल रहे हैं उन्हें जल्दीबाजी नहीं करनी है वर्ना हादसा भी होने की संभावना है.
पढ़े कोल्हान के मौसम का हाल
आईएमडी कहना है कि कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला जिले में अगले 48 घंटे के दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होगी जिससे ठंड से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.वही सिमडेगा का तपमान भी चढ़ेगा जिससे वहां के लोग राहत महसुस करेंगे.फिर अगले दो-तीन दिनों के अंदर तापमान गिर जाएगा.
कोहरे से खेतों में लगी फसल हो रही है खराब
कडाके की ठंड और कोहरा का सबसे ज्यादा असर खेती करने वाले किसानों पर पड़ रहा है जहां खेत में लगे सब्जी की फसल सरसों मटर आदि को नुकसान हो रहा है.मौसम विभाग ने खेती करने वाले किसानों को अपने खेतों में लगी फसल का खास ख्याल रखने को कहा है.
अगले दो दिनों में 3 डिग्री की गिरेगा झारखंड का पारा
आपको बता दे कि अगले 2 दिनों के दौरान झारखंड के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट होगी जिससे ठंड बढ़ेगी.पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड के अधिकतम न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. आज झारखंड का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से न्युनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जतायी गयी है.
पढ़े अपने जिले का तापमान
रांची का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस की संभावना है.जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहसकता है.धनबाद में अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम 12 डिग्री रहेगा. डाल्टनगंज में अधिकतम 20 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री,जबकि देवघर में अधिकतम 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस,तो वहीं मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.वहीं मैक्लूसकीगंज का अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री जा सकता है.
4+