ACB के सामने ‘याददाश्त खोने’ का खेल! विनय सिंह नहीं दे रहे सवालों के जवाब


रांची (RANCHI): आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार निलंबित आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे से जुड़े ऑटोमोबाइल कारोबारी विनय सिंह की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की पूछताछ में विनय सिंह सहयोग नहीं कर रहे हैं. हजारीबाग जेल से रिमांड पर रांची लाए जाने के बाद एसीबी उनसे लगातार पूछताछ कर रही है, लेकिन जांच एजेंसी के सवालों पर वह टालमटोल का रवैया अपना रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान अधिकांश सवालों पर विनय सिंह का जवाब यही रहता है कि उन्हें कुछ याद नहीं है या उन्हें जानकारी नहीं है. एसीबी के अधिकारियों का मानना है कि यह जांच को भटकाने और समय खींचने की कोशिश हो सकती है. शनिवार से शुरू हुई यह पूछताछ एक सप्ताह तक चलने की संभावना है, जिसमें कई अहम बिंदुओं पर उनसे जवाब मांगा जा रहा है.
विनय सिंह को निलंबित आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे का बेहद करीबी माना जाता है. एसीबी का आरोप है कि चौबे द्वारा अर्जित अवैध संपत्ति को निवेश करने और उसे छिपाने में विनय सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. जांच एजेंसी को शक है कि शराब घोटाले और जमीन घोटाले से जुड़े पैसों को विभिन्न कारोबारों और संपत्तियों को लगाने में विनय सिंह ने सहयोग किया.
एसीबी अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के दौरान सामने आए तथ्यों और दस्तावेजों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी. यदि सहयोग नहीं मिला तो जांच एजेंसी कानूनी विकल्पों पर भी विचार कर सकती है. फिलहाल एसीबी इस पूरे नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि अवैध धन का इस्तेमाल कहां और किस तरह किया गया.
4+