विनय चौबे कनेक्शन की परतें खुलीं, प्रियंका त्रिवेदी के क्लिनिक पर एसीबी की दबिश, अहम दस्तावेज हुए जब्त


रांची (RANCHI): निलंबित आईएएस अधिकारी विनय चौबे से जुड़े मामले की जांच में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक और अहम कदम उठाया है. मंगलवार को एसीबी की टीम ने रांची के अशोक नगर स्थित प्रीहोम होमियोपैथिक क्लिनिक पर छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान टीम ने क्लिनिक से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया है, जिन्हें जांच के लिए खंगाला जा रहा है.
बताया जा रहा है कि यह होमियोपैथिक क्लिनिक विनय चौबे के साले शिपिज त्रिवेदी से जुड़ा हुआ है. हालांकि क्लिनिक का संचालन उनकी पत्नी प्रियंका त्रिवेदी द्वारा किया जाता है, जो पेशे से होमियोपैथिक डॉक्टर हैं. एसीबी को जांच के दौरान इनपुट मिला था कि क्लिनिक के स्वामित्व और वित्तीय लेनदेन में अनियमितताओं की आशंका है.
सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दौरान शिपिज त्रिवेदी ने एसीबी को बताया था कि उनकी पत्नी उक्त क्लिनिक में प्रैक्टिस करती हैं. इसके बाद जब एजेंसी ने दस्तावेजी और वित्तीय रिकॉर्ड की पड़ताल की, तो सामने आया कि प्रीहोम होमियोपैथिक क्लिनिक शिपिज त्रिवेदी के स्वामित्व वाली संस्था है. बैंकिंग और अन्य वित्तीय लेनदेन से जुड़े साक्ष्यों के आधार पर एसीबी ने छापेमारी का निर्णय लिया.
छापेमारी के दौरान क्लिनिक के रजिस्ट्रेशन से जुड़े कागजात, लेनदेन के रिकॉर्ड और अन्य दस्तावेजों की गहन जांच की गई. एसीबी अधिकारियों का कहना है कि जब्त किए गए दस्तावेजों का विश्लेषण करने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.
गौरतलब है कि निलंबित आईएएस अधिकारी विनय चौबे से जुड़े मामले में एसीबी पहले से ही कई ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है. इस ताजा कार्रवाई के बाद यह माना जा रहा है कि जांच का दायरा और व्यापक हो सकता है और आने वाले दिनों में इस मामले में और खुलासे होने की संभावना है.
4+