धनबाद में भू-माफियाओं के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, पुलिस की मौजूदगी में तोड़ा बाउंड्री


धनबाद(DHANBAD):धनबाद में सोमवार को भू-माफियाओं के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और गैराबाद जमीन पर किये गए बाउंड्रीवाल तोड़ दिया. इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ सड़क पर उतर कर मामले में भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगी.
पढे क्या है ग्रामीणो का आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह मौजा 87 में सरकारी जमीन है.वहीं, गांव के ही भू-माफिया फिरोज अंसारी के द्वारा अपने सहयोगी के साथ अंचलाधिकारी की मिली भगत से जमीन को पंजी टु में चढ़ाकर बाउंड्रीवाल कर बेचने के फिराक में है जबकि उक्त जमीन को बचाने को लेकर कुर्मीडीह के ग्रामीण वर्षों से लड़ाई लड़ रहे है लेकिन लगातार भू-माफियाओं द्वारा ग्रामीणों को झुठे मुकदमे में फसा देते है लेकिन आज ग्रामीणों का ग़ुस्सा फुट पड़ा और ग्रामीण भारी संख्या में जमीन पर पहुंचकर पुलिस की मौजूदगी में बाउंड्री को तोड़ने के साथ-साथ 8 लेन सड़क पर भी उतरे. वहीं, समझाने आयी बरवाअड्डा पुलिस की गाड़ी को भी ग्रामिणो ने रोक दिया और भू-माफियाओं के खिलाफ कार्यवाई की मांग पर अड़ गए.
रिपोर्ट-नीरज कुमार
4+