पाकुड़ के दो खिलाड़ियों का राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में चयन, जिले में उत्साह का माहौल


पाकुड़(PAKUR):राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप 2026 के लिए पाकुड़ जिले के दो खिलाड़ियों का चयन झारखंड राज्य टीम में हुआ है. इस उपलब्धि से पूरे जिले में खुशी का माहौल है. चयनित खिलाड़ियों में गृह रक्षा वाहिनी, पाकुड़ के जवान रंजीत टुडू शामिल है. उनका चयन पुरुष वर्ग की 10 किलोमीटर दौड़ के लिए किया गया है. वहीं दिव्या मुर्मू का चयन महिला वर्ग की 6 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता के लिए हुआ है.
पाकुड़ के उपायुक्त मनीष कुमार ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी
यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 24 जनवरी 2026 को रांची में आयोजित की जाएगी.इस मौके पर पाकुड़ के उपायुक्त मनीष कुमार ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की उन्होंने खिलाड़ियों के कोच अक्षय बाउरी को भी इस सफलता के लिए शुभकामनाएं दी.जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई.
एथलेटिक्स संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी
जिला प्रशासन और खेल विभाग को भरोसा है कि दोनों खिलाड़ी राष्ट्रीय मंच पर अच्छा प्रदर्शन कर पाकुड़ जिला और झारखंड राज्य का नाम रोशन करेंगे. इस उपलब्धि पर जिला ओलंपिक संघ और एथलेटिक्स संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी है.
रिपोर्ट: विकास कुमार
4+