देवघर में अवैध हथियार के साथ दो शख्स गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते थे अपराधी


देवघर : कुख्यात अपराधी में बाबा परिहस्त को जाना जाता था. यह एक बड़ी गिरोह का संचालन कर देवघर में कई कांडों को अंजाम देता था लेकिन बाबा परिहस्त के मौत के बाद इस गिरोह को बचाने के दो सक्रिय सदस्य गोलीबारी कर क्षेत्र में दहशत फैला कर रंगबाजी मांगा किया करता था. इसी क्रम में कल शाम देवघर के नगर थाना क्षेत्र के शिक्षा सभा चौक के पास अवैध हथियार के साथ मृत बाबा परिहस्त ग्रुप का दो सदस्य अंकित जोशी और अनन्य वत्स बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था तभी नगर थाना पुलिस को इसकी सूचना मिली.
पिस्टल,कारतूस और सेल फोन बरामद
थाना प्रभारी ने एसपी को सूचित किया. त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधी को नगर थाना की पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस ने दोनों के पास से 1 पिस्टल,2 जिंदा कारतूस, एक बुल्लेट गाड़ी और 2 मोबाईल बरामद की है. सदर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है और ये इसी तरह गोलीबारी की घटना कर लोगों से रंगदारी मांगते थे. पुलिस ने दोनों अपराधियों से गहन पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
4+