रांची: कांटाटोली नाले में बहे दो मासूम, मां ने जान जोखिम में डालकर एक को बचाया, दूसरे की तलाश जारी


रांची (RANCHI): सदर थाना क्षेत्र के मौलाना आजाद कॉलोनी में मंगलवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. घर के बाहर खेल रहे दो छोटे बच्चे अचानक संतुलन बिगड़ने से पास के गहरे नाले में जा गिरे. हाल के दिनों में हुई बारिश के कारण नाले में पानी का बहाव काफी तेज था, जिससे दोनों बच्चे कुछ ही मिनटों में बहने लगे.
जैसे ही बच्चों की मां की नजर इस हादसे पर पड़ी, वह बिना किसी डर के उफनाते नाले में कूद पड़ी और माँ की ममता का परिचय देते हुए महिला ने एक बच्चे को पकड़ लिया और किसी तरह उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया. हालांकि तेज धार के कारण दूसरा बच्चा उनके हाथ से छूट गया और पानी के साथ आगे बह गया.
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. बताया गया कि यह नाला आगे जाकर नामकुम क्षेत्र में स्वर्णरेखा नदी से मिल जाता है, जिससे बच्चे की तलाश और भी चुनौतीपूर्ण हो गई है.
पुलिस प्रशासन और स्थानीय गोताखोरों की टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. प्रारंभिक तौर पर आशंका जताई जा रही है कि लापता बच्चे की जान चली गई है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि तलाश पूरी होने के बाद ही की जाएगी. प्रशासन की ओर से खोज अभियान लगातार जारी है.
4+