जन्मदिन के अगले ही दिन मातम: कुएं से मिली 1 साल की मासूम और मां की लाश, परिजनों ने लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप


देवघर (DEOGHAR) : देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पदन बेहरा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. एक साल की बच्ची और उसकी मां का शव गांव के एक कुएं से बरामद किया गया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतका की पहचान गुड़िया देवी के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार की रहने वाली थीं. परिजनों के अनुसार, गुड़िया देवी की शादी तीन साल पहले विष्णु यादव से हुई थी. शादी के बाद से ही पति द्वारा लगातार दहेज की मांग और मारपीट किए जाने का आरोप है. मांग पूरी न होने पर उत्पीड़न बढ़ता गया, जिससे तंग आकर गुड़िया देवी कुछ समय के लिए मायके चली गई थीं.
परिजनों का कहना है कि करीब 15 दिन पहले विष्णु यादव उन्हें मारपीट कर वापस अपने घर ले गया था. आरोप लगाया गया है कि दहेज न मिलने पर गुड़िया देवी की हत्या कर दी गई और मां-बेटी के शव को कुएं में फेंक दिया गया. बताया जा रहा है कि बच्ची का एक दिन पहले जन्मदिन था, लेकिन घरेलू कलह के कारण इसे नहीं मनाया जा सका. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है.
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं और लोगों में भारी आक्रोश है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि हर पहलू से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा
4+