गिरिडीह के बेंगाबाद से फिर पकड़े गए तीन साइबर अपराधी, पढ़े कैसे लिंक भेज करते है खाता खाली


गिरिडीह(GIRIDIH):भोली भाली जनता को साइबर क्राइम के माध्यम से ठगने वाले तीन साइबर अपराधी को गिरिडीह की साइबर पुलिस में पकड़ कर जेल भेज दिया है. बताते चलें कि गिरिडीह पुलिस को साइबर अपराधियों को पकड़ने में लगातार सफलता मिल रही है इसी कड़ी में गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत का खेल गांव के तेलकरी जंगल के पास से पुलिस ने साइबर अपराधियों को साइबर क्राइम करते हुए गिरफ्तार किया है जिसकी जानकारी गिरिडीह एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने प्रेस वार्ता कर मंगलवार को दिया.
पढ़े एसपी ने क्या कहा
क्या बताया गिरिडीह एसपी उन्होंने बताया कि पुलिस को प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि गांडेय थाना क्षेत्र अंतर्गत कछेल ग्राम अंतर्गत तेल हरि जंगल के पास कुछ साइबर अपराधियों द्वारा फोन के माध्यम से ठीक किया जा रहा है सूचना संपुष्टि के उपरांत गिरिडीह पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया.
तीनों साइबर अपराधी गिरफ्तार
छापेमारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.गिरफ्तार अपराधियों में खुर्शीद अंसारी पिता अजीज अंसारी जो गांडेय थाना क्षेत्र अंतर्गत धरलेट्टो, आलमगीर अंसारी पिता कियामुद्दीन अंसारी जो देवघर जिला अंतर्गत ग्राम चेतनारी तथा तीसरा मोहम्मद शराफत अंसारी पिता स्वर्गीय मकबूल मियां जो देवघर जिला अंतर्गत पिंडारी गांव का रहने वाला हैं, शामिल है.
ये समान पुलिस ने किया जब्त
तीनो साइबर अपराधियों से पुलिस ने किया ये समान जब्त पुलिस ने इन साइबर अपराधियों के पास से 8 मोबाइल 10 सिम कार्ड दो मोटरसाइकिल दो एटीएम एक आधार एक पेन ड्राइव तथा एक ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किया है.गिरफ्तार साइबर अपराधियों के ये है अपराध करने की शैली.बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने स्वीकार व्यक्ति ब्यान में कबूल किया है कि वे लोग गूगल पर अपना फर्जी मोबाइल नंबर विभिन्न सर्विस के कस्टमर केयर के रूप में पंच करवाते है और जब कोई व्यक्ति इन सर्विस के संबंध में उक्त नंबरों पर कॉल करता है तो यह उन्हें अपने आप को सर्विस का अधिकारी बताकर इन लोगों को अपने झांसे में लेकर उनके साथ ठगी करते हैं वहीं विभिन्न बैंकों के वह वॉलेट का फर्जी. लिंक भेज कर लोगों को अपने झांसे में लेकर साइबर ठगी करते थे.
साइबर ठगी से अब तक 60 लाख रुपया अर्जित किया गया है
बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में मोहम्मद शराफत के विरुद्ध 2021 में छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर जिला अंतर्गत सरकंडा थाना से साइबर ठगी का मामला में वह जेल जा चुका है तथा उत्तराखंड के रुद्रपुर थाना में ऑनलाइन शिकायत भी इसके खिलाफ दर्ज है.बताया कि मोहम्मद शराफत अंसारी द्वारा साइबर ठगी से अब तक 60 लाख रुपया अर्जित किया गया है तथा उनके पास एक चार चक्का वाहन भी है.वही आलमगीर अंसारी द्वारा 5 वर्षों में करीब 25 लाख की साइबर ठगी से अर्जित की गई है.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार
4+