ब्रेकिंग : गोड्डा में कोर्ट से गवाही देकर लौट रही ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की पत्नी को मारी गोली , गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती


गोड्डा(GODDA): जिले में कोर्ट से गवाही देकर लौट रही महिला को अपराधियों ने गोली मार दी. महिला को तीन गोली लगी है.महिला पारिवारिक विवाद में कोर्ट से गवाही देकर घर लौट रही थी.घटना के बाद स्थानीय लोगों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया है. जहां उनका ईलाज किया जा रहा है. फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है.
महिला के पति संतोष कुमार साह सासाराम में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट है. पूरी घटना पथरगामा थाना क्षेत्र के गांधीग्राम के समीप की. डॉक्टरों के मुताबिक महिला को तीन गोली लगी है. जिसमें एक गोली जबड़े में दूसरी कमर में और तीसरी गोली बांह में छु कर निकल गयी.महिला बन्दना कुमारी गोड्डा कोर्ट से गवाही देकर अपने मायके परसा जा रही थी. महिला के परिजनों ने बताया कि बन्दना के ससुराल वालों ने ही घटना को अंजाम दिया है.
4+