गढ़वा में भवनाथपुर थाने के दारोगा निलंबित, सिपाहियों से जवाब तलब, जानिए क्या है पूरा मामला


गढ़वा(GARHWA) : गढ़वा जिले के भवनाथपुर थाना में पदस्थापित दारोगा दिनेश कुमार सिंह को रात्रि गश्ती के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह की जांच रिपोर्ट के आधार पर की है. जानकारी के अनुसार, बीते दिनों एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने भवनाथपुर क्षेत्र में रात्रि गश्ती की औचक जांच की थी. इस दौरान दारोगा दिनेश कुमार सिंह की ड्यूटी में गंभीर खामियां सामने आईं, जिसे जांच में स्पष्ट रूप से दर्ज किया गया.
मामले को गंभीर मानते हुए एसडीपीओ ने अपनी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंपी. रिपोर्ट मिलते ही एसपी अमन कुमार ने बिना देरी किए कार्रवाई की और दारोगा दिनेश कुमार सिंह को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया.
इसी मामले में भवनाथपुर थाना में पदस्थापित दो सिपाही सोनू कुमार गुप्ता और पंकज कुमार पासवान के साथ-साथ चालक घनश्याम तिवारी को भी शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है. इन सभी से लापरवाही को लेकर जवाब मांगा गया है. पुलिस अधीक्षक अमन कुमार की इस कार्रवाई को जिले में अनुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक सख्त कदम माना जा रहा है. पुलिस प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि ड्यूटी में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों पर कठोर कार्रवाई तय है.
4+