बंगाल में SIR का जिन्न : छह या अधिक बच्चे वाले चौबीस लाख चिन्हित, अब पढ़िए उन्हें किन प्रक्रियाओं से गुजरना होगा !


धनबाद (DHANBAD) : बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर टीएमसी आक्रामक है, तो सूत्रों के अनुसार बंगाल में 24 लाख लोगों को नोटिस भेज कर उनका पक्ष जानने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. यानी 24 लाख लोगों को ऐसा कैसे हुआ,बताना होगा. जानकारी के अनुसार ऐसे 24 लाख लोगों को चिन्हित किया गया है, जिनकी 6 या उससे अधिक संतान बताई गई है. पिता और संतान की उम्र में बहुत कम या बहुत अधिक उम्र का अंतर पाया गया है. अब संदेह बढ़ने पर इन लोगों को सुनवाई के लिए नोटिस भेजा जाएगा. सबसे अधिक मामले बंगाल के उत्तर दिनाजपुर ,दक्षिण दिनाजपुर, मालदा और मुर्शिदाबाद जैसे बांग्लादेश की सीमा से सटे जिलों में पाए गए हैं. इस इलाके में लगभग 50 विधानसभा क्षेत्र हैं.
लोगो के दिए गए तथ्यों से आयोग को हो रहा संदेह
सूत्रों के अनुसार ऐसे लोग, जो अपने बारे में तथ्य दिए हैं, वह संदेह पैदा करते हैं.सूत्रों के अनुसार 4.74 लाख लोग ऐसे हैं, जहां पिता और संतान की उम्र में 15 वर्ष व उसे भी कम का अंतर है. वही 8.4 1 लाख मामलों में पिता और संतान की उम्र में 50 वर्ष से भी अधिक का अंतर पाया गया है.इधर, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव के पहले गहन पुनरीक्षण के लिए चलाए जा रहे अभियान पर चिंता जाहिर की है. ममता बनर्जी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को चिट्ठी लिखी है .उन्होंने कहा है कि अगर एस आई आर की यह प्रक्रिया इसी तरह चलती रही, तो बड़ी संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाएंगे. उन्होंने पत्र में कहा है कि एस आई आर से जुड़ी कमियों को तुरंत ठीक करें या "मनमानी पूर्ण" प्रक्रिया को रोके .
ममता दीदी की मांग : मनमानी तुरंत रोके चुनाव आयोग
उन्होंने एसआईआर के दौरान अनियमितता बरतने का भी आरोप लगाया है. बता दें कि इसी साल अन्य राज्यों के साथ बंगाल में भी चुनाव होने हैं. चुनाव को लेकर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस आमने-सामने है. एसआईआर को लेकर तृणमूल कांग्रेस लगातार मनमानी का आरोप लगा रही है. तो भाजपा का कहना है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चिंता बढ़ गई है. 2026 में ममता बनर्जी बंगाल की सीएम नहीं रहेगी. चुनाव घोषणा के पहले ही भाजपा और तृणमूल कांग्रेस में दिलचस्प राजनीतिक लड़ाई छिड़ी हुई है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि चुनाव आते-आते तृणमूल कांग्रेस में ममता बनर्जी और उनके भतीजे ही रह जाएंगे. बंगाल में सरकार बनाना भाजपा की बड़ी इच्छा है.पिछले चुनाव में भी भाजपा ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी. लेकिन ममता बनर्जी की पार्टी को बहुमत मिला और वह मुख्यमंत्री बन गई.2026 का परिणाम क्या होगा,इस पर पूरे देश की नजर रहेगी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+