रजरप्पा मंदिर पहुंचे नौसेना प्रमुख, पूजा के बाद बोले-भारत की सुरक्षा मजबूत हाथों में


रामगढ़ (RAMGARH) : भारतीय नौसेना के नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी शुक्रवार को प्रसिद्ध रजरप्पा मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की, नारियल की बलि दी और रक्षा सूत्र भी बंधवाया. मंदिर दर्शन के बाद एडमिरल त्रिपाठी ने कहा कि मां के दर्शन कर उन्हें बेहद खुशी हुई है और पूरे शरीर में नई ऊर्जा का संचार महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह के धार्मिक स्थलों पर आकर आत्मिक शांति मिलती है.
इस मौके पर उन्होंने देश की सुरक्षा को लेकर भी बड़ा बयान दिया. नौसेना प्रमुख ने कहा कि भारत की सुरक्षा पूरी तरह मजबूत हाथों में है और भारतीय नौसेना हर हाल में देश की रक्षा के लिए तैयार है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जो भी दुश्मन भारत की ओर बुरी नजर से देखेगा, उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. नौसेना प्रमुख के रजरप्पा मंदिर आगमन को लेकर इलाके में खासा उत्साह देखा गया और श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही.
रिपोर्ट-अनुज कुमार
4+