झारखंड हाईकोर्ट को मिलेगा नया मुखिया, कल शपथ लेंगे चीफ जस्टिस एम.एस. सोनक


रांची (RANCHI) : झारखंड हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस महेश शरदचंद्र सोनक 9 जनवरी को सुबह साढ़े नौ बजे शपथ लेंगे. राजभवन में होने वाले समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. मुख्य न्यायाधीश के तौर पर जस्टिस सोनक का कार्यकाल 28 नवंबर 2026 तक रहेगा.
जस्टिस महेश शरदचंद्र सोनक ने साल 1988 में महाराष्ट्र और गोवा बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. इसके बाद उन्होंने लंबे समय तक बॉम्बे हाईकोर्ट की पणजी पीठ में प्रैक्टिस की. इस दौरान उन्होंने सिविल और संवैधानिक कानून, श्रम और सेवा कानून, पर्यावरण कानून, वाणिज्यिक व कर कानून, कंपनी कानून और जनहित याचिकाओं जैसे कई अहम क्षेत्रों में काम किया. अपने करियर के दौरान वे केंद्र सरकार के अतिरिक्त स्टैंडिंग काउंसल और राज्य सरकार के विशेष काउंसल भी रह चुके हैं. साल 2013 में जस्टिस सोनक को बॉम्बे हाईकोर्ट का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. इसके बाद 2 मार्च 2016 को वे वहां के स्थायी न्यायाधीश बने. दिसंबर 2025 में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उन्हें झारखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाए जाने की सिफारिश की थी, जिसके बाद अब वे यह जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं.
शिक्षा और शुरुआती जीवन
4+