फिर खूबसूरत फूलों से गुलजार होगी लौहनगरी, 28 दिसंबर से गोपाल मैदान में लगने जा रहा है फ्लावर्स शो


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर हॉर्टिकल्चरल सोसाइटी जमशेदपुर की ओर से बहुप्रतीक्षित 35वीं वार्षिक फ्लावर शो का आयोजन 28 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक गोपाल मैदान में किया जाएगा. यह पुष्प प्रदर्शनी शहर की समृद्ध बागवानी परंपरा, रचनात्मकता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता को दर्शाने वाला एक मनमोहक आयोजन होगा.इस वर्ष फ्लावर शो की थीम टॉपिएरी रखी गई है, जबकि शो का स्लोगन है फैली है फूलों की कलाकृति,यही है जमशेदपुर की संस्कृति जो फूलों की सुंदरता के साथ शहर की सांस्कृतिक पहचान को प्रदर्शित करता है.
28 दिसंबर से गोपाल मैदान में लगने जा रहा है फ्लावर्स शो
फ्लावर शो का उद्घाटन 28 दिसंबर 2025 को दोपहर 2 बजे किया जाएगा.उद्घाटन के दिन प्रदर्शनी शाम 9 बजे तक खुलीd रहेगी. वहीं 29 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक यह प्रतिदिन सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक आम लोगों के लिए खुली रहेगी.फ्लावर शो में 30 दिसंबर को बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गई है इस प्रतियोगिता में 1200 बच्चे शहर के भाग ले रहे है.वहीं इस बार उड़ीसा बंगाल से भी नर्सरी के लोग इस प्रदर्शनी में पहुंच रहे है.
4+