20 जानें लेने वाला खूंखार हाथी झारखंड-ओडिशा बॉर्डर पर घिरा, बनीसागर जंगल में फिर मचा तांडव


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड-ओडिशा बॉडर पर एक आक्रामक दंतैल हाथी पिछले एक हफ्ते से आतंक मचाए हुए है. इस हाथी के हमले में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है. हालात को काबू में करने के लिए वन विभाग हाथी को ट्रेंकुलाइज करने की तैयारी में जुटा है. इस बीच पश्चिम बंगाल से आई टीम के दो सदस्य भी ऑपरेशन के दौरान घायल हो गए हैं. फिलहाल हाथी ओडिशा बॉडर से करीब 35 किलोमीटर दूर है और वन विभाग लगातार उसकी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है.
दंतैल हाथी का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा. शुक्रवार को मझगांव प्रखंड के बेनीसागर गांव में हाथी ने तीन लोगों को कुचलकर मार डाला. मृतकों में हरकरा भी शामिल है. इन ताजा घटनाओं के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 पहुंच गई है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तीन राज्यों से एक्सपर्ट और वन विभाग की संयुक्त टीम ने ओडिशा-झारखंड बॉडर के बेनीसागर जंगल में हाथी को घेर लिया है. शुक्रवार देर शाम ओडिशा वाइल्डलाइफ टीम, गुजरात और असम से आए एक्सपर्ट तथा SOS की टीम दो ट्रेंकुलाइज गन के साथ हाथी को बेहोश करने में जुटी रही.
एक्सपर्ट टीम ने मशाल, थर्मल सेंसर ड्रोन और दूसरे आधुनिक उपकरणों की मदद से देर रात तक जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया. बताया जा रहा है कि हाथी और टीम के बीच की दूरी महज 100 मीटर रह गई थी. जिस इलाके में हाथी मौजूद है, वह झारखंड और ओडिशा की सीमा से सटा हुआ क्षेत्र है.
वन विभाग को उम्मीद है कि शनिवार को हाथी को सफलतापूर्वक ट्रेंकुलाइज कर काबू में कर लिया जाएगा. वाइल्डलाइफ ओडिशा के ट्रेंकुलाइज स्पेशलिस्ट डॉक्टर बानराज ने बताया कि हाथी को इंजेक्शन दिए जाने के बाद उसे पूरी तरह बेहोश होने में 20 से 25 मिनट का समय लगता है. उन्होंने कहा कि अगर हाथी सही तरीके से बेहोश नहीं हुआ तो जान-माल का भारी नुकसान हो सकता है, इसी वजह से पूरी सतर्कता बरती जा रही है.
4+