डीडीसी पहुंचे ऑन स्पॉट, आंगनबाड़ी व विद्यालय निर्माण कार्य की जांच की, जानिए क्या दिया निर्देश


धनबाद(DHANBAD): उप विकास आयुक्त सन्नी राज ने मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश बारंगे के साथ गोविंदपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा कर आंगनबाड़ी केंद्र तथा विद्यालय के निर्माण कार्य की प्रगति व गुणवत्ता की जांच की.
भ्रमण के दौरान उप विकास आयुक्त ने परासी, मुर्गाबानी 1, मुर्गाबानी 4 तथा कुरूची 1 के आंगनबाड़ी केंद्रों के कक्ष, कक्षा, भंडार गृह, रसोईघर का निरीक्षण किया. साथ ही बिरसा सिंचाई कूप योजना के लाभुक आबिद अंसारी व इत्याख़्त अंसारी तथा अबुआ आवास योजना की लाभुक मेहरून निशा के यहां पहुंचकर कार्य प्रगति का निरीक्षण किया. भ्रमण के अंतिम चरण में उप विकास आयुक्त ने गोड़टोपा, गोविंदपुर 2 स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया.
उन्होंने परासी आंगनवाड़ी केंद्र में शीघ्र पानी की व्यवस्था करने, मुर्गाबानी 4 आंगनवाड़ी केंद्र में सोकपिट बनाने, कुरूची 1 के आंगनबाड़ी केंद्र में इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया. वहीं बिरसा सिंचाई कूप के लाभुकों को पारा पीट बनाने का निर्देश दिया. जबकि उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोड़टोपा में इलेक्ट्रिफिकेशन सहित शेष बचे कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया.
निरीक्षण के बाद उप विकास आयुक्त ने कहा कि भ्रमण के दौरान सभी स्थानों पर कार्य की प्रगति और गुणवत्ता की जांच की गई. इस दौरान जो भी त्रुटियां मिली, उसे दूर करने और शीघ्र कार्य संपन्न करने का निर्देश संबंधित एजेंसी को दिया गया है.
4+