मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बाबा बासुकीनाथ धाम में की पूजा अर्चना


दुमका (DUMKA) : भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार सोमवार को विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल बाबा बासुकीनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सपरिवार विधि विधानपूर्वक बाबा बासुकीनाथ की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बाबा बासुकीनाथ पर जलाभिषेक किया और देश व प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की.
पूजा अर्चना के उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार का स्वागत किया और उन्हें भेंट स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किया. इस अवसर पर जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे और कार्यक्रम को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया गया.
4+