नए साल पर पर्यटकों की बढ़ती भीड़ को लेकर प्रशासन सतर्क, मसानजोर डैम के रास्ते मालवाहक वाहनों की नो एंट्री


दुमका (DUMKA) : वर्ष 2025 समाप्ति की ओर है और नए साल को लेकर लोग अभी से तैयारी में जुट गए हैं. कोई दोस्तों के साथ तो कोई परिवार के साथ पिकनिक की योजना बना रहा है. दुमका जिला में कई प्रमुख पिकनिक स्थल हैं, जहां झारखंड सहित अन्य राज्यों से भी पर्यटक पहुंचते हैं. मसानजोर डैम जिला का प्रमुख पर्यटन स्थल माना जाता है.
नववर्ष पर मसानजोर डैम जाने के लिए जाम से जूझे थे पर्यटक
हाल के वर्षों में नए साल के अवसर पर मसानजोर डैम जाने वाली सड़क पर भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. इससे पर्यटकों को घंटों फंसे रहना पड़ा था और उनकी यात्रा काफी परेशानियों भरी रही.
.jpeg)
मालवाहक वाहनों के लिए रूट डायवर्ट
पर्यटकों की सुविधा और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने मसानजोर डैम के रास्ते मालवाहक वाहनों के परिचालन पर रोक लगाई है. इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार द्वारा आदेश जारी किया गया है, जो 25 दिसंबर 2025 से 25 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा.
एक माह तक डैम मार्ग पर मालवाहक वाहनों की नो एंट्री
जारी आदेश के तहत एक महीने की अवधि तक मसानजोर डैम मार्ग से मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. प्रशासन का मानना है कि इससे पर्यटकों को जाम से राहत मिलेगी और दुर्घटनाओं की संभावना भी कम होगी.
मालवाहक वाहनों के लिए रूट किया गया निर्धारित
आदेश के अनुसार दुमका से रानीश्वर जाने वाले मालवाहक वाहन बागनल से डायवर्ट होकर आसनबनी होते हुए जाएंगे. वहीं, रानीश्वर से दुमका आने वाले वाहन आसनबनी, बरमसिया और पत्ताबाड़ी मार्ग से दुमका पहुंचेंगे.
नियम तोड़ने पर होगी कड़ी कार्रवाई
आदेश का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस और संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं. नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट-पंचस झा
4+