अवैध संबंध के शक में रची गई खून की साजिश! पति ने ही की थी पत्नी की हत्या, कभी दोनों ने किया था प्रेम विवाह


रांची (RANCHI): राजधानी रांची के अनगड़ा इलाके में सामने आए ममता हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. इस सनसनीखेज मामले में हत्या का आरोपी कोई और नहीं, बल्कि मृतका का पति ही निकला. पुलिस जांच में सामने आया है कि ममता की हत्या उसके पति दिनेश्वर करमाली ने की थी. दिनेश्वर को शक था कि उसकी पत्नी के उसके ही भांजे के साथ नाजायज संबंध हैं, इसी संदेह ने इस जघन्य वारदात को जन्म दिया.
सोची-समझी साजिश के तहत अंजाम दिया गया मर्डर
1 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब तीन बजे अनगड़ा थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक घर में पति-पत्नी पर धारदार हथियार से हमला हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां ममता कुमारी की मौत हो चुकी थी, जबकि पति दिनेश्वर घायल अवस्था में मिला. पुलिस ने उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
भांजे को फंसाने की कोशिश
इलाज के दौरान दिनेश्वर ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करते हुए बयान दिया कि उसकी पत्नी की हत्या और उस पर हमला उसके भांजे ने किया है. इस बयान पर शुरुआती तौर पर पुलिस को शक हुआ और भांजे सुदामा करमाली को हिरासत में लिया गया. लेकिन गहन जांच और साक्ष्यों के आधार पर पूरी कहानी पलट गई.
अवैध संबंध का शक बना हत्या की वजह
ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि दिनेश्वर को लंबे समय से पत्नी के भांजे के साथ अवैध संबंध होने का शक था. इसी को लेकर घर में अक्सर विवाद और मारपीट होती रहती थी. हत्या के बाद दिनेश्वर ने खुद के गले पर हल्का घाव कर लिया, ताकि पुलिस को लगे कि वह भी हमले का शिकार हुआ है.
पूछताछ में कबूला जुर्म
पुलिस पूछताछ में 42 वर्षीय दिनेश्वर करमाली उर्फ लालू ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उसने बताया कि विवाद के दौरान गुस्से में आकर उसने सब्जी काटने वाले धारदार हथियार से पत्नी पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
विशेष टीम ने की गिरफ्तारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर विशेष जांच टीम बनाई गई. डीएसपी सिल्ली के नेतृत्व में तकनीकी टीम और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जांच के सभी पहलुओं को पूरा करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
4+