रांची में 100-50 के पैकेट बना कर तस्कर बेच रहे थे गांजा तभी डीएसपी ने कर दिया रेड
.jpg)
.jpg)
रांची(RANCHI): राजधानी रांची में नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा लगातार कस रहा है.ब्राउन शुगर,गाँजा समेत अन्य मादक पदार्थ के खिलाफ एक अभियान चला कर सौदागरों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है. इसी कड़ी में सुखदेव नगर थाना क्षेत्र से एक किलो गाँजा के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में गांजा, नकदी और वाहन भी बरामद किए गए हैं.
कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में सुखदेव नगर थाना की पुलिस ने मधुकम इलाके में छापेमारी कर नशे के अवैध कारोबार का खुलासा किया है. पुलिस ने मौके से 1 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है. छापेमारी के दौरान आरोपियों के पास से 2 लाख 71 हजार रुपये नकद और दो स्कूटी भी जब्त की गई है. पुलिस ने इस मामले में नूतन लिंडा और अमन जायसवाल को गिरफ्तार किया है.
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी इलाके में 50 से 100 रुपये में गांजा की पुड़िया बेचने का काम करते थे और लंबे समय से नशे का कारोबार चला रहे थे. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि इनके नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं.पुलिस की इस कार्रवाई को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता माना जा रहा है. पुलिस ने साफ कहा है कि नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.
4+