बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में सिसई में उबाल, हजारों की भीड़ सड़कों पर उतरी


गुमला (GUMLA): गुमला जिले के सिसई प्रखंड मुख्यालय में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला. इस विरोध के चलते सिसई प्रखंड मुख्यालय की हिंदू समाज से जुड़ी लगभग सभी दुकानें सुबह से ही बंद रहीं. खास बात यह रही कि अन्य समुदाय के लोगों ने भी समर्थन जताते हुए अपनी दुकानों के शटर गिराए. दोपहर करीब 12 बजे विरोध प्रदर्शन के लिए लोग सिसई थाना रोड स्थित डाकघर के पास जुटने लगे. देखते ही देखते हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और वहां से एक विशाल आक्रोश रैली निकाली गई.
यह आक्रोश रैली थाना रोड से होते हुए चौराहे तक पहुंची, जहां पुतला दहन किया गया. पुतला दहन के दौरान जमकर नारेबाजी हुई और पूरे इलाके में गुस्से का माहौल साफ नजर आया. इसके बाद आक्रोश जुलूस सिसई प्रखंड कार्यालय पहुंचा. वहां प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी की मौजूदगी में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया. प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
इस आक्रोश जुलूस में सिसई प्रखंड की सभी 18 पंचायतों से हजारों लोग शामिल हुए. महिलाओं की भागीदारी भी काफी बड़ी रही. हाथों में भगवा झंडा लिए महिलाएं भी पूरे जोश के साथ रैली में शामिल दिखीं. पूरे प्रदर्शन के दौरान लगातार नारेबाजी होती रही और लोगों के चेहरे पर गहरा आक्रोश साफ झलकता रहा.
रिपोर्ट: सुशील कुमार
4+