पुलिस वर्दी में बोकारो तनिष्क शो रूम को लूटने का प्रयास,गार्ड ने हिम्मत दिखाई तो देखिए कैसे भागे सात क्रिमिनल्स


धनबाद(DHANBAD): पुलिस की वर्दी में बोकारो के तनिष्क शोरूम को लूटने आए अपराधी सफल तो नहीं हुए, लेकिन कई सवाल छोड़ गए.अपराधी यह कहते हुए शोरूम पहुंचे कि उन्हें सुरक्षा ऑडिट करनी है.देखना है कि सुरक्षा की क्या व्यवस्था है. सभी हथियारों से लैस थे और अपाची बाइक से पहुंचे थे. लेकिन सुरक्षा गार्ड सहित अन्य लोगों को संदेह हुआ. मामला बिगड़ गया. गार्ड ने कुछ लोगों को डिटेन किया. अपराधियों ने गार्ड से हथियार छीन लिए. लेकिन इस बीच कुछ साहसी कर्मचारियों ने सायरन बजा दिया. सायरन बजते ही अपराधी नर्वस हो गए और वह निकल भागे. अपराधियों की संख्या सात थी. दो या तीन वर्दी में थे. कुछ मास्क भी पहने हुए थे. सायरन बजते ही पेट्रोलिंग पुलिस पार्टी शोरूम पहुंची. उसके बाद पुलिस के वरीय अधिकारी भी पहुंचे. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. लेकिन यह घटना चौंकाने वाली है .घटना शनिवार शाम की है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+