रामगढ़ में सनसनीखेज खुलासा, नाबालिग से यौन शोषण के मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 24 घंटे में दो आरोपी हुए गिरफ्तार


रामगढ़ (RAMGARH): गोला थाना क्षेत्र में नाबालिग युवती के साथ यौन शोषण के मामले में रामगढ़ पुलिस ने त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला सामने आते ही जिले में हड़कंप मच गया था. घटना की गंभीरता को देखते हुए रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक ने विशेष जांच टीम यानी एसआईटी का गठन किया, जिसके बाद आरोपियों की पहचान कर उन्हें दबोच लिया गया.
पुलिस के अनुसार, यह घटना गोला थाना क्षेत्र के रकुवाजारा गांव की है, जहां एक नाबालिग युवती के साथ दो युवकों ने कथित तौर पर यौन शोषण किया था. पीड़िता की शिकायत के बाद गोला थाना में मामला दर्ज किया गया. इसके तुरंत बाद एसपी के निर्देश पर गठित एसआईटी ने तकनीकी साक्ष्यों और स्थानीय सूचना के आधार पर जांच तेज की और आरोपियों तक पहुंच बनाई.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विकास टुडू और नारायण टुडू के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें मामले से जुड़े अहम तथ्यों की पुष्टि हुई. आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें पोक्सो एक्ट के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नाबालिगों के साथ अपराध के मामलों में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी. पीड़िता की सुरक्षा और काउंसलिंग की व्यवस्था की जा रही है, ताकि उसे मानसिक और सामाजिक सहयोग मिल सके.
रामगढ़ पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि इस तरह के मामलों में सामने आकर तुरंत सूचना दें. पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि नाबालिगों के खिलाफ अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कानून के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट : अनुज कुमार
4+