रांची के बिप्लब बिश्वास बने केबीसी के करोड़पति, 15 साल के संघर्ष के बाद जीता एक करोड़


रांची (RANCHI): झारखंड की राजधानी रांची के डोरंडा निवासी बिप्लब बिश्वास ने सोनी टीवी के चर्चित क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में एक करोड़ रुपये जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है. उनका यह खास एपिसोड 30 और 31 दिसंबर को प्रसारित होगा.
बिप्लब बिश्वास सीआरपीएफ के अधिकारी हैं और उनकी यह जीत न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे बल और झारखंड के लिए गर्व का विषय बन गई है. बिप्लब बिश्वास ने केबीसी में पहुंचने के लिए लगातार 15 वर्षों तक प्रयास किया. उन्होंने पहले 10 सवालों के जवाब बिना किसी लाइफलाइन के दिए. इसके अलावा ‘सुपर संधुक’ नामक प्रतियोगिता में भी उन्होंने सभी 10 प्रश्नों के सही उत्तर दिए. महानायक और शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने जब बात-चीत के दौरान उनसे उनके परिवार के बारे में पूछा तो बिप्लब अपने पिता और पत्नी के निधन का जिक्र करते हुए भावुक हो गए.
शो के दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन के लिए खुद लिखा और कंपोज किया हुआ गीत गाकर सभी को प्रभावित कर दिया. वहीं महानायक अमिताभ बच्चन ने बिप्लब बिश्वास और उनके परिवार को अपने घर पर डिनर के लिए आमंत्रित करने की घोषणा की. इसके अलावा शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने एक करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि देने की भी घोषणा की जिससे यह जीत और भी खास बन गई.
रिपोर्ट: वर्ष वर्मा
4+