रांची: नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के मद्देनज़र 30 दिसंबर को बदले जाएंगे ट्रैफिक रूट


रांची (RANCHI): मोरहाबादी मैदान में 30 दिसंबर को आयोजित होने वाले नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को लेकर रांची ट्रैफिक पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था में अस्थायी परिवर्तन किया है. कार्यक्रम के सुचारू आयोजन और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था 30 दिसंबर की सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक लागू रहेगी.
इस दौरान शहर में भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक रहेगी. ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भारी वाहन रिंग रोड का उपयोग करते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे, ताकि शहर के भीतर यातायात पर दबाव न पड़े.
ट्रैफिक व्यवस्था में मुख्य बदलाव
30 दिसंबर को सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक भारी मालवाहक वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
भारी वाहन रिंग रोड के रास्ते आवागमन करेंगे.
एसएसपी आवास, दिवंगत दिशोम गुरु आवास, अतिथि शाला, मोरहाबादी टीओपी और रेड क्रॉस रोड पर सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
निर्धारित पार्किंग स्थल
कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए फुटबॉल मैदान पार्किंग (रांची कॉलेज, मोरहाबादी), आर्मी मैदान, मोरहाबादी और टीआरआई मैदान (मंदिर मैदान) को पार्किंग स्थल के रूप में निर्धारित किया गया है.
ट्रैफिक पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे परिवर्तित रूट और निर्देशों का पालन करें, ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो और यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे.
4+