मुस्कान अवार्ड की दौड़ में रांची सदर अस्पताल, स्टेट सर्टिफिकेशन के बाद तैयारियों ने पकड़ी रफ्तार


रांची (RANCHI): अगर सभी तैयारियां तय मानकों के अनुसार पूरी हो गईं, तो रांची का सदर अस्पताल मुस्कान अवार्ड हासिल करने वाला झारखंड का पहला सदर अस्पताल बन सकता है. राज्य सरकार से स्टेट लेवल सर्टिफिकेशन मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन ने शिशु रोग विभाग को राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप अपग्रेड करने की प्रक्रिया तेज कर दी है.
रांची के सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि मुस्कान अवार्ड के लिए नॉमिनेशन से पहले जरूरी राज्य स्तरीय अनुमति मिल चुकी है. अब अगले चरण में राष्ट्रीय स्तर पर नामांकन किया जाएगा. इसके लिए सदर अस्पताल के पीडियाट्रिक विभाग में जरूरी संसाधन, सुविधाएं और व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है, ताकि सभी मानकों पर अस्पताल खरा उतर सके.
उन्होंने बताया कि मुस्कान अवार्ड के लिए करीब 50 पन्नों की विस्तृत चेकलिस्ट होती है, जिसके आधार पर मूल्यांकन किया जाता है. इसी के अनुरूप बच्चों के इलाज से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है. फरवरी के मध्य तक केंद्रीय टीम रांची सदर अस्पताल का निरीक्षण करेगी और शिशु रोग विभाग में उपलब्ध सुविधाओं का गहन आकलन करेगी.
सिविल सर्जन ने कहा कि केंद्रीय टीम के दौरे से पहले शिशु रोग विभाग को पूरी तरह तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है. मुस्कान अवार्ड के लिए इंडोर और आउटडोर सेवाएं, डॉक्टरों और नर्सों की संख्या, उनकी ट्रेनिंग, टीकाकरण की सुविधा, वेंटिलेटर, वार्मर समेत अन्य जरूरी उपकरणों की गुणवत्ता और उपलब्धता की जांच की जाती है.
अस्पताल प्रशासन का मानना है कि तय समयसीमा के भीतर सभी जरूरी सुधार पूरे कर लिए जाएंगे. यदि मूल्यांकन में सदर अस्पताल सफल रहा, तो यह उपलब्धि न केवल रांची बल्कि पूरे झारखंड के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक बड़ी पहचान साबित होगी.
4+